अमरोहा, नवम्बर 26 -- सैदनगली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को पार्टी कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया ने कहा कि चुनाव आयोग एसआईआर का समय बढाए। कहा कि लोगों को एसआईआर प्रक्रिया में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 2003 की वोटर लिस्ट में बहुत सारे लोगों के नाम नहीं है। आरोप लगाया कि भाजपा व केंद्र सरकार देश के लोगों से उनका संवैधानिक वोट का अधिकार छीनना चाहती हैं। जिले में अभी तक 40 प्रतिशत लोगों के गणना फॉर्म भरे गए हैं। लोग जानकारी के अभाव या बीएलओ की उदासीनता के चलते अपने गणना फॉर्म समय से नहीं भर पा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि प्रत्येक बूथ पर लोगों की सहायता करते हुए फार्म भरवाएं। इस दौरान राजपाल सैनी, हरस्वरूप, मनोज कटारिया, राजपाल सिंह, दीपक गौतम, हरिओम पुष्कर, मो...