चंदौली, दिसम्बर 12 -- चंदौली। संवाददाता । जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में 99.96 फीसद एसआईआर का कार्य हो चुका है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय सीमा एक बार फिर 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इससे संबंधित अधिकारियों, बीएलओ के साथ ही मतदाताओं को काफी राहत मिली है। साथ ही छूटे हुए मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किए जा सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार अब 26 दिसंबर तक का समय गणना अवधि के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी। जबकि 28 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों की निगरानी में एसआईआर कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया है।...