हापुड़, नवम्बर 20 -- विधासभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर लापरवाही सुधरने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले में अभी तक सिर्फ तीन प्रतिशत निर्वाचकों ने गणना प्रपत्र भरकर जमा किए हैं। इस बात पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अब तहसील अनुसार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल बनाकर प्रतिशत बढ़ाने का जिम्मा सौंपा है। जिले में चार नवंबर से एसआईआर का कार्य चल रहा है। यह कार्य चार दिसंबर तक चलेगा। अभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रों का वितरण कर रहे हैं। साथ ही भरे हुए फार्मों को वापस जमा भी कराया जा रहा है, लेकिन जिले के काफी तहसीलों से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ जगहों पर अभी बीएलओ ने फार्म तक नहीं पहुंचाए हैं। ऐसे में फार्म भरकर कब मिलेगा, इसे लेकर स्थिति ...