हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- रिहर्सल: - चुनाव आयोग द्वारा जारी 2003 की वोटर लिस्ट में बूथ नंबर खोजना हो रहा मुश्किल - बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों से लिस्ट में नाम के प्रमाण और दस्तावेज मांग रहे जहांगीर राजू हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने जिलेभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की रिहर्सल तेज कर दी है। बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में नाम होने के प्रमाण और जरूरी दस्तावेज जमा कर रहे हैं। इस दौरान मतदाओं को 2003 का वोटर होने के प्रमाण जुटाने में पसीने छूट रहे हैं। 2003 में अलग विधानसभा होने और बूथों के नंबर बदल जाने के कारण लोगों को प्रमाण जुटाने में काफी परेशानी हो रही है। खासकर दूसरे राज्यों की आई बहुओं को 2003 की वोटर लिस्ट में नाम तलाशने में मशक्कत भारी पड़ रही है। एसआईआर की रिहर्सल के लिए प्रशासन की ओर से बीएलओ को दो चरणों की ट...