बिजनौर, नवम्बर 26 -- सरकारी स्कूलों में 28 नवंबर से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा एसआईआर की भेंट चढ़ गई है। अब परीक्षा को 10 दिसंबर से करने के आदेश हो गए हैं ।बच्चे और शिक्षक परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। पहले से एक महीना लेट होने जा रही सरकारी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा को एसआईआर के चलते टालकर दिसंबर में पहुंचा दिया गया है। सरकारी परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी के अनुसार कल 28 नवंबर से परीक्षा शुरू होनी थी बच्चे व शिक्षक तैयार भी थे। परंतु चुनाव पुनरीक्षण एसआईआर के दबाव के चलते परीक्षा को बदलकर 10 दिसंबर से करने के आदेश जारी हो गए हैं। बता दें की परीक्षा पहले ही एक महीना लेट थी । अर्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर में होनी थी लेकिन 28 नवंबर से होने जा रही थी। परीक्षा को अक्टूबर माह में कराया जाना था परंतु अधिकारियों की ...