औरैया, दिसम्बर 4 -- जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को एसआईआर की कार्यवाही की वास्तविक स्थिति परखने के लिए अछल्दा, अजीतमल और औरैया में स्थित विभिन्न निरीक्षण स्थलों विकास खंड कार्यालय, तहसील सभागार, डायट सभागार व बीआरसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ और तैनात सुपरवाइजरों से अब तक किए गए कार्य की विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि एसआईआर से संबंधित सभी पत्रावलियों को क्रमवार व व्यवस्थित ढंग से सुरक्षित रखा जाए, ताकि किसी भी प्रपत्र को खोजने में समय न लगे। कहा कि निर्धारित प्रपत्रों को फाइलों में ऐसे संलग्न करें कि वे तुरंत उपलब्ध हो सकें। उन्होंने मैपिंग के अवशेष कार्य को जल्द पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि घर-घर जाकर जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, जिससे आगे की प्रक्रिया में आसानी रह...