महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में चल रहे एसआईआर को लेकर प्रशासन सजग है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर अभियान में तेजी ला रहे हैं। इसी क्रम में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया। किसानों की सुविधाओं के लिए संचालित फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति भी देखते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया। भागाटार में तीन मतदेय स्थल 202, 203 एवं 204 पर एसआईआर का कार्य चल रहा था। डीएम ने बूथवार संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, गणना प्रपत्र के वितरण, एकत्रीकरण और डिजिटाइजेशन की जानकारी ली। बूथ संख्या 202 पर कुल 1126 मतदाता सूचीबद्ध हैं, जिनमें सभी फार्म वितरित किए जा चुके हैं तथा लगभग 200 फार्म जमा कर ऑनलाइन अपलोड भी किए गए हैं। इसी प्रका...