अमरोहा, नवम्बर 28 -- हसनपुर, संवाददाता। एसआईआर की धीमी रफ्तार ने राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। नेता गांव-गांव घूमकर लोगों को इस संबंध में प्रेरित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार तक क्षेत्र में दो लाख फार्म भरे जा चुके हैं। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने गुरुवार को विधानसभा के गांव कांकाठेर में बूथ संख्या 13, 14, 15 व 16 पर मतदाता गहन पुनरीक्षण में सहयोग करते हुए मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरवाने के लिए जागरूक किया। बताया कि एसआईआर अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय और सुदृढ़ बनाने का सशक्त माध्यम है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राजू राणा, संजय शर्मा, ग्राम प्रधान हरिओम सिंह, राम रतन सिंह, हरकेश, राजीव, मुकेश कुमार, रघुवीर सिंह व दिगंबर सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, भाजपा नेता चंद्रपाल...