गाजीपुर, नवम्बर 29 -- गाजीपुर। एसआईआर को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एसआईआर कार्यक्रम के जिला प्रभारी तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तक बड़े गांव में बूथों पर पूरा गणना प्रपत्र नहीं बट पाया है। सर्वर डाउन है। बिना ट्रेनिंग के बीएलओ के फॉर्म भरने में तमाम अनियमिताएं आ रही हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग कम से कम तीन महीने का समय बढ़ाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। कहा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। कहा कि सरकार कुछ विफलताओं से उपजे जनाक्रोश को दबाने के लिए और उससे ध्यान हटाने के लिए सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग बिना जरूरत के यह अभियान चला रही है। बैठक में विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, विधायक जयकिशन साहू,पूर्व विधाय...