बरेली, नवम्बर 10 -- मीरगंज। एसआईआर में लापरवाही पर एसडीएम ने तीन बीएलओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसडीएम आलोक कुमार ने रविवार को तहसील में समीक्षा बैठक की। एसडीएम को एआरओ ने बताया 9 नवंबर तक 2025 की मतदाता सूची के सापेक्ष 2003 की मतदाता सूची से 137630 मतदाताओं को मैप कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र के 101884 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर दिए हैं। समीक्षा में तीन बीएलओ के काम में अपेक्षित प्रगति नहीं मिली। इस पर बीएलओ का काम देख रहे शिक्षामित्र मोहम्मद मियां, ओमपाल और सहायक अध्यापक धर्मेंद्र पाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसडीएम ने कहा एसआईआर प्रक्रिया में लापरवाही अक्षम्य होगी। इस दौरान एआरओ अशीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार, आनंद विजय यादव, अवनीश कुमार, भानुशंकर गंगवार आदि मौजूद रहे। पंचायत की सूची में 20 हजार वोटर के आधार नंबर अ...