अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अतरौली, संवाददाता। शासन की ओर से एसआईआर की तिथि बढ़ाने से अधिकारियों को राहत है मगर बीएलओ अपना कार्य समय से निपटाने के लिए आज रविवार को भी लगे रहे। अतरौली तहसील में आज करीब पौने छह प्रतिशत प्रपत्र जमा करा लिए गये हैं। अब तक क्षेत्र में 70.67 प्रतिशत फार्मों का कार्य पूरा हो चुका है। एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत कार्य समय से पूरा करने के लिए सभी बीएलओ जुटे हुए हैं। आज रविवार को भी बीएलओ ने अपने कार्य को अंजाम दिया। जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस द्वारा भरवाए जा रहे एस आई आर के फॉर्म: मडराक। थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ में कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष तनुजा देशराजन के द्वारा घर घर जाकर एस आई आर के फॉर्म भरवाए जा रहे है। साथ ही लोगों को वोटर के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं तनुजा देशराजन का कहना है कि...