जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानी एसआईआर के लिए निर्वाचन आयोग ने 15 दिन की समय सीमा और बढ़ा दी है। हालांकि जौनपुर जिले में 99.86 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो चुका है। अब बढ़े हुए समय में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं का पुन: सत्यापन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी निर्देश के तहत अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की घोषित तिथियों को 15 दिन और बढ़ाते हुए पुनः संशोधित तिथियां जारी कर दी गई है। संशोधित तिथियों के अनुसार 26 दिसंबर तक गणना अवधि निर्धारित की गई है। निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन अब 31 दिसंबर को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसम्बर से 30 जनवरी तक निर्...