लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की जमीनी स्थिति देखने के लिए डीएम ने कई बूथों का औचक निरीक्षण किया। इसकी शुरुआत विधानसभा क्षेत्र 175 लखनऊ कैंटोनमेंट से की गई। इस दौरान डीएम विशाख जी ने देखा कि गणना प्रपत्र भरने के बाद कम्प्यूटर में ब्योरा दर्ज किए जाने का कार्य देखा। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजय नगर स्थित टेक्निकल इंटरमीडिएट कॉलेज के बूथ संख्या 79, 78, 80, 81, 82, 83, 84, 85, और 86 का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने कृष्णा नगर स्थित महानगर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 89, 90, 91, 92 एवं 95 का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर मौजूद बीएलओ-सुपरवाइजरों से पूछा कि अब तक कितने ...