गंगापार, नवम्बर 27 -- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अन्दावा चौराहे पर माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है। उन्होंने बताया कि एसआईआर की जटिलताओं और दबाव के चलते हो रही मौतें गंभीर चिंता का विषय हैं। राय ने कहा कि काम के दबाव में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जो सरकार और चुनाव आयोग की सीधी जिम्मेदारी है। उन्होंने लेखपाल सुधीर कुमार कोरी के आत्महत्या मामले को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि उसकी शादी मात्र एक दिन बाद होने वाली थी, मगर एसआईआर के दबाव में उसे अपनी जान तक गंवानी पड़ी।अजय राय ने कांग्रेस कार्यक...