लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- एसआईआर की गति बढ़ी है। बीएलओ अब टारगेट को पूरा करने में लगे हैं। बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। उन बीएलओ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने मात्र 20 दिनों के भीतर गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर दिया। बीएलओ रंजना, पूनम, अल्का, पवन, मनीषा और तौहीद बेग ने निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा लक्ष्य हासिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने उनकी प्रशंसा की। गोला विधानसभा के बीएलओ तौहीद बेग ने डिजिटाइजेशन कार्य तो रिकॉर्ड समय में पूरा किया ही, साथ ही अपने पूरे बूथ क्षेत्र के प्रत्येक घर का नजरी नक्शा तैयार कर बूथ की भौगोलिक सटीकता को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया। कस्ता विधानसभा क्षे...