बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान जारी है। जिले के अधिकांश मतदाताओं का गणना प्रपत्र वितरित हो गया है। अब वह तेजी से भरकर जमा कराया जा रहा है। मतदाता वर्तमान सूची, 2003 की सूची के आधार पर अपने एसआईआर को भर रहे हैं। अधिकारी लगातार भ्रमण कर प्रगति का जायजा ले रहे हैं। प्रत्येक सुपरवाइजर की समीक्षा हो रही है। प्रगति में पिछड़न पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्रगति को पूरा कराने का निर्देश दिया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र हर्रैया 307 के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ बीडीओ परसरामपुर विनोद कुमार ने सुपरवाइजर एसआईआर मुकेश पटेल को दिए पत्र में कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन वीसी के माध्यम से एडीएम कर रहे हैं। आपके क्षेत्र की ...