आरा, जुलाई 20 -- आरा, एसं। भाकपा माले ने रविवार को आरा क्रांति पार्क में सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक का उद्देश्य विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की गड़बड़ी को उजागर करना और विगत 20 वर्षों से चल रही भाजपा-जदयू सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए संगठित सोशल मीडिया अभियान की रूपरेखा तय करना था। बैठक में केंद्रीय कमिटी सदस्य संतोष सहर, सोशल मीडिया के जिला प्रभारी चंदन कुमार, राज्य कमिटी सदस्य क्यामुदीन अंसारी, आरा नगर सचिव सुधीर सिंह, विजय ओझा, रणधीर राणा, रौशन कुशवाहा व संदीप कुमार के अलावा विभिन्न वार्डों और पंचायतों से आए सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग बार-बार कह रहा है कि मतदाता को 11 दस्तावेज़ों में से कोई एक दिखाना अनिवार्य होगा। लेकिन, सच्चाई यह है कि बिह...