फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि में भ्रामक और असत्यापित प्रकरणों पर शासन गंभीर है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की प्रभावी मानीटरिंग करायी जायेगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक एसडीएम कायमगंज, अमृतपुर और सदर को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि में सोशल मीडिया टीम के नोडल अधिकारी को क्रियाशील करते हुए नियमित रूप से मानीटरिंग कराना सुनिश्चित करें जिससे कि समय से ऐसे प्रकरणों पर कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...