फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- जसराना। जसराना विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की बैठक में संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को रफ्तार देने संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सक्रिय रहें। बैठक में पूर्व क्षेत्र अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह से मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए है। गलत वोटर्स का नाम हटाने एवं सही वोटर्स को जोडने के लिए प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही है। चुनाव आयोग का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं आगरा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा ने कहा विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर में हर कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्...