लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय सीमा और बढ़ाए जाने की मांग की है। मंगलवार को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बीएलओ बड़े दबाव में काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस कार्य के लिए और समय दिया जाना जरूरी है। बसपा सुप्रीमो का कहना है कि ऐसे लोग जिनका आपराधिक रिकार्ड है और वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें इसका पूरा ब्योरा राष्ट्रीय अखबारों में प्रकाशित कराना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं जिस पार्टी से ऐसे लोग चुनाव लड़ेंगे उसे भी राष्ट्रीय अखबारों से अपने स्तर से इसे प्रकाशित कराना होगा। ऐसे में बसपा की ओर से उन्होंने मांग की कि यह जिम्मा प...