बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची शुद्धिकरण का अभियान चलाया गया है। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। खुर्जा विधान सभा 70 में भाग संख्या 30, 121, 159 और 342 पर कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिसके चलते आंगनवाड़ी कमलेश देवी, शिक्षा मित्र दिनेश कुमार, सहाायक अध्यापक अमरीश कुमार और प्रियांशु चौधरी को तहसील सभागार में बुलाया गया। जिनमें से तीन लोग तहसील पहुंचे। जहां उन्हें नियत तिथि से पहले कार्य पूरा करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि सभी बूथ लेवल के अधिकारियों से अपेक्षा है कि अंतिम दिवस तक ना रुकते हुए अपने भाग का कार्य समाप्त करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने फार्म समय से बूथ लेवल के अधिकारियों को जमा कर दे...