अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में एसआईआर का शतक लगाने के नजदीक खैर व इगलास विधानसभा पहुंच चुकी हैं। जिलेभर में रविवार शाम तक 96.98 प्रतिशत एसआईआर की प्रगति दर्ज की गई। जिसमें खैर 99.65 व इगलास 99.47 प्रतिशत पर हैं। अलीगढ़ में सोमवार को एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो सकता है। लगभग 27.96 लाख वोटरों में से 27.11 लाख लगभग वोटरों की एसआईआर प्रक्रिया शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। सातों विधानसभाओं में सबसे पीछे कोल विधानसभा चल रही है। 0-रविवार को भी बूथ पर बैठे बीएलओ एसआईआर के विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को भी बीएलओ और सुपरवाइजर अपने बूथ और मतदाता हेल्प डेस्क पर मौजूद रहे। मतदाता गणना फार्म जमा किए गए। एसआइआर की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। डीएम संजीव रंजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने अपने प्रपत्र भरकर जमा कर...