बुलंदशहर, जनवरी 7 -- सिकंदराबाद। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए एसआईआर एक सतत व निष्पक्ष प्रक्रिया है, इसका विरोध केवल राजनीति मात्र है। कहा कि जनता ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाकर एसआईआर प्रक्रिया पर अपनी मोहर लगा दी है। जनता में एसआई का कोई विरोध नहीं है। केवल राजनीतिक दल अपने लाभ के लिए एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को कूटनीतिक प्रयास कर रही हैं, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है। लोगों की मांग पर उन्होंने नेशनल हाईवे-34 पर सुरक्षित सफर को लेकर राज्यसभा में मुद्दा उठाया था...