लखनऊ, नवम्बर 27 -- प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एसआईआर के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करने के लिए गुरुवार को विरोध मार्च निकाला। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर मॉल एवेन्यू चौराहे से आगे बढ़ने पर लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के पहले ही युवा कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा बैरीकेडिग लगाकर रोक दिया गया। उन्हें बसों पर भरकर ईको गार्डेन ले जाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेसजनों एवं पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य के प्रभारी रिषेन्द्र सिंह महर ने कहा कि एसआईआर के जरिए वोट चोरी कर बिहार जीत लेने के बाद भाजपा अब इस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरे देश में करना चाहती है। विकास के नाम पर बताने को इनके पास कुछ भी नहीं है। प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य के अध्यक्ष दीपक शिवहरे ने कह...