प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर कार्य के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने पर बीएलओ को सम्मानित किया गया है। एसडीएम ने उसके कार्यशैली की तारीफ की। रानीगंज तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ ब्लॉक की ग्राम सभा सराय भरत राय के बूथ संख्या 144 के बीएलओ अल्ताफ हुसैन ने सौ प्रतिशत कार्य समय से पहले पूरा कर तहसील में पहला स्थान हासिल किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपजिलाधिकारी रानीगंज ने बूथ पर उन्हें सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जहां एक तरफ अन्य जिलों में बीएलओ को लेकर तरह-तरह की शिकायतें सामने आ रही है। लोग जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, काम अधूरा छोड़ रहे हैं। वहीं अल्ताफ हुसैन ऐसे माहौल में एक मिसाल बनकर उभरे हैं। उनकी लगन, मेहनत और अनुशासन ने साबित कर दिया कि यदि इरादा मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को तय समय से पहल...