सोनभद्र, नवम्बर 28 -- अनपरा,संवाददाता। सुस्त रफ्तार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को गति देने के उद्देश्य से ब्लॉक स्काउट शिक्षक सुनील कुमार शर्मा की अगुवाई स्काउट छात्र-छात्राओं न कुलडोमरी में जनजागरण रैली निकाली। एसआईआर का फार्म भरें तेज अंतिम सप्ताह है शेष और फार्म नही भरोगे तो वोटर लिस्ट में नही रहोगे जैसे नारों संग कुलडोमरी के ग्रामीणों को तत्काल पोलिंग स्टेशन पहुंच बीएलओ से सम्पर्क करने को कहा। सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जनसम्पर्क कर सभी जिम्मेदार मतदाताओं से कहा गया कि बीएलओं से जाकर स्वयं सम्पर्क करें जिससे कार्य में तेजी से प्रगति हो। बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कुलडोमरी पहुंच सभी बीएलओं की प्रगति देखी और उसमे तेजी लाने की अपील की थी।इसी को देखते हुए जागरण अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...