मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- बुधवार को मुजफ्फरनगर भोपा रोड स्थित विशाल जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनानंद गिरी महाराज ने चुनाव आयोग द्वारा देशभर में लागू किए गए एसआईआर धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर कहा कि चुनाव आयोग का एसआईआर का जो निर्णय है, वास्तव में वह देश हित में है। हिंदू रक्षा सेना इसका समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि जो एसआईआर आज किया गया वह अगर 10 साल 15 साल पहले किया होता तो देश की सुरक्षा करने में आसानी होती, क्योंकि देखने में आता है कि हमारे देश में बाहर से यहां पर आकर वोटर बन जाते हैं और चुनावों और चुनावी राजनीति को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का मामला पूरे देश में बहुत संगीन मामला है। इसको सरकार को कड़ाई के साथ रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का एक छोटा रूप लव जिहाद है यह धर्मांतरण...