इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर जिले भर में चलाया जा रहा है और हर ओर इसी की चर्चा है। अभियान में बीएलओ को 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाताओं के घरों पर जाकर प्रपत्र भरवाना है। उन्हें गणना प्रपत्र देंगे,ज्ञ लेकिन शहरी क्षेत्र में अभी तक बीएलओ मतदाताओं के घरों में नहीं पहुंचे हैं ।श्रमतदाता इंतजार कर रहे हैं लेकिन बीएलओ केअभी नहीं दीदार नहीं हुए हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ गांव में पहुंचने लगे हैं। 4 नवंबर से विशेष प्रशिक्षण अभियानका पहला चरण शुरू होने के बाद एक सप्ताह का समय बीत गया है लेकिन अभी तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में बीएलओ मतदाताओं के पास नहीं पहुंचे हैं और ना ही उन्हें गणना प्रपत्र दिया है। यह कार्य 4 दिसंबर तक चलना है लेकिन बीएलओ के न पहुंचने से मतदाता भी परेशान है। वे इंतजार कर...