नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- एस. श्रीनिवासन,वरिष्ठ पत्रकार दक्षिण के दो राज्यों- तमिलनाडु और केरल में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बवाल मचा हुआ है। इन दोनों सूबों में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तमिलनाडु में द्रमुक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि यह कवायद असल में एनआरसी को पिछले दरवाजे से थोपने जैसी है। केरल भी कुछ इसी तरह की राह पर चल पड़ा है। इन दोनों सरकारों को शक है कि चुनावों के करीब होने के कारण यह कवायद गलत इरादे से की जा रही है। तमिलनाडु अपनी याचिका में इसे गैर-कानूनी और अव्यावहारिक बता रहा है। गैर-कानूनी इसलिए, क्योंकि चुनाव आयोग एसआईआर कराने जा रहा है, जबकि बिहार में इसकी अनियमितता से जुड़ी एक याचिका अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। द्रमुक व उसके सहयोगियों ने एक साझा प्रस्...