चंदौली, दिसम्बर 8 -- सकलडीहा। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता का कार्य पूर्ण होने पर अब गणना प्रपत्रों का मिलान और सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। एसडीएम कुंदन राज कपूर की देखरेख में तहसील में गणना प्रपत्रों की जांच की जा रही है। साथ ही उसका मिलान कराया जा रहा है। सोमवार को एसडीएम और तहसीलदार ने सभी बीएलओ सुपरवाइजर को गणना प्रपत्र का पूर्ण होने पर बधाई दी। वही मंगलवार की दोपहर सभी लोगों के साथ तहसील आवास पर भोजन पर आमंत्रित किया गया है। तहसील प्रसासन आईजीआरएस के साथ एसआईआर की सफलता पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...