संभल, दिसम्बर 2 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर गुन्नौर तहसील क्षेत्र के तीन बीएलओ को सम्मानित किया गया। सोमवार को तहसील परिसर स्थित मीटिंग हॉल में एसडीएम अवधेश कुमार वर्मा और तहसीलदार रविंद्र विक्रम ने तीनों बीएलओ को पुस्तक सोल एवं प्रो उत्सव राशि प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीएम अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण और तकनीकी रूप से जटिल कार्य को तीनों बीएलओ ने समय से पहले शत-प्रतिशत पूरा कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनमें जुनावई बूथ संख्या 325 के बीएलओ नरेश कुमार, राजपुरा बूथ संख्या 99 की बीएलओ निशा चौहान तथा शाहपुर भूड़ बूथ संख्या 228 के बीएलओ शुभम चौधरी शामिल हैं। कार्यक्रम में गुन्नौर बीडीओ कमल कांत, जुनावई बीडीओ अखिलेश कुमार, बीईओ एम.एल. पटेल सहि...