संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम संजीय कुमार राय ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर समीक्षा की। बीएलओ के साथ ही अभियान में लगे कर्मचारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम ने एसआईआर के कार्यों के समीक्षा के दौरान संतोष जताया। कहा कि निर्चाचन आयोग की दी गई गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाना चाहिए। बीएलओ वितरण किए गए गणना प्रपत्रों को जल्द से जल्द इकट्ठा कर ऐप पर निर्धारित समय में फीडिंग करें। घर-घर जाकर फार्म भरवाकर जमा कराएं। मतदाताओं को फार्म भरने में जो भी दिक्कतें आ रही हैं उसे दूर करने को हर संभव प्रयास करें। साथ ही फार्म भरने को लिए प्रेरित करते हुए जागरूक करने कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा। ...