अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की रविवार को मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटी पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल व जिला संगठन उपाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन राही की अध्यक्षता में बैठक हुई। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर के अंतर्गत मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों को आधार बनाया गया है। लेकिन वर्ष 2002 विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची अलीगढ़ में उपलब्ध नहीं होने के कारण एसआईआर का कार्यक्रम निष्पक्ष होने की सम्भावना नहीं है। मोहम्मद जियाउद्दीन राही जिला संगठन उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग बीएलओ का सहयोग करें और सतर्कता के साथ कार्य को देखें। कहीं पर किसी का वोट नहीं कटने पाए और परेशानी नहीं हो। इस...