मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- एसआईआर में सहयोग के लिए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें कहा गया कि जिन मतदाताओं को बीएलओ नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं, उन्हें तलाश कराने में बीएलए सहयोग कर काम को पूरा कराएं। जिससे काम को जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए। नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर शनिवार को बीएलओ को तैनात कर जिन मतदाताओं तक पहुंचना संभव नहीं था और जिन मतदाताओं से फॉर्म वापस नहीं मिला था, उन्हें अंतिम अफसर दिया गया था कि वह बूथ पर पहुंचकर बीएलओ को सहयोग करें। उधर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीएलए से कहा कि 2003 की सूची में शामिल जिन मतदाताओं के हमारे बीएलओ नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं, उनका बीएलए सहयोग करें। बै...