मेरठ, नवम्बर 9 -- रोहटा। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव लाहौरगढ़ स्थित रिसोर्ट में शनिवार को भाजपा की कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश खटीक रहे। मंडल व बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने के सुझाव दिए। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि भाजपा की सरकार जनसेवा के लिए समर्पित है। एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी एंव डुप्लीकेट मतदाताओं के मतों को सूची से हटाना है। इसके माध्यम से घुसपैठियों और नकली वोटरों को बाहर का रास्ता दिखाकर सही वोटों का प्रयोग कराना है। कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का सेतु बने। राज्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम संयोजक जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौधरी मनिंदर पाल सिंह, डॉ. विकास अग्रवाल ने मतद...