मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में इस बार मतदान के आंकड़े ने इतिहास रच दिया। आंकड़े बताते हैं कि जिले में मतदान में वृद्धि में एसआईआर महत्वपूर्ण कारक रहा। मतदाता सूची पुनरीक्षण ने यह साबित कर दिया कि जब सूची पारदर्शी होती है, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ती है। 2020 की तुलना में एसआईआर के बाद हुए विधानसभा चुनाव में 12.72 फीसदी अधिक हुआ मतदान यह दर्शाता है, कि जिले के मतदाताओं की लोकतंत्र के प्रति आस्था और अधिक मजबूत हुई है। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची को पूरी तरह पारदर्शी और अद्यतन बनाने का अभियान चलाया गया। इसमें मृत, बाहर रहने वाले और दो स्थानों पर नाम रहने वाले वोटरों को हटाया गया। आधारिक आंकड़े बताते हैं मुंगेर जिले में एसआईआर के दौरान तारापुर, मु...