चंदौली, नवम्बर 30 -- चहनियां। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विकास खंड चहनिया के 91 ग्राम पंचायतों के सभी बुथों पर ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, बीएलओ की ओर से एसआईआर फार्म भरा जा रहा है। इसकी निगरानी खुद खंड विकास अधिकारी राजेश नायक और सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश सिंह कर रहे है। जहां कोई समस्या हो रही है वहा पर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सुलझाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने नादी निधौर, रामगढ़, नौदर, भलेहटा, बछौली, मथेला, पपौरा, सराय आदि ग्राम पंचयत बूथों और पंचायत भवनों निरीक्षण कर निर्देश दिया कि जहां फार्म भरा हुआ है,उसको तत्काल अपलोड करें। खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने ग्रामीणों से अपील किया कि इस विशेष पुनरीक्षण कार्य में शत प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करें, ताकि कोई ...