गंगापार, नवम्बर 24 -- करछना तहसील क्षेत्र में इन दिनों एसआईआर कार्य की तेज गति के कारण अधिकांश कर्मचारी उसी में लगे हुए हैं। राजस्व कर्मियों से लेकर लिपिकीय स्टाफ तक, सभी की तैनाती एसआईआर कार्य में कर दी गई है। इसके चलते तहसील में रोजमर्रा के महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नामांतरण, नकल निर्गमन, विरासत, सत्यापन सहित कई जरूरी कार्यों के लिए आने वाले ग्रामीणों को घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि वे कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण उनकी समस्याएँ लंबित पड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...