मेरठ, नवम्बर 16 -- सरधना। चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में लगातार सामने आ रही लापरवाही पर एसडीएम ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने लगातार अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुपरवाइजर को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें, कि एसआईआर कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। किसी तरह की लापरवाही इस कार्य में नहीं बरती जा रही है। एक सप्ताह पूर्व एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कार्य में देरी व अनियमितताओं को देखते हुए करीब 15 बीएलओ और सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण मांगा था। उसके बाद शुक्रवार को तहसील सभागार में हुई समीक्षा बैठक में भी कई बीएलओ का कार्य संतोषजनक न मिलने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति उन्ह...