गढ़वा, नवम्बर 12 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत एसआईआर से संबंधित मतदाताओं का मैपिंग कार्य में शिथिलता बरते जाने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एईआरओ राकेश सहाय ने 10 बीएलओ को शोकॉज किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए उल्लेख किया है कि 77 विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 2, 27, 28, 35, 43, 52, 55, 56, 58 और 59 पर एसआईआर के तहत मतदाताओं का मैपिंग कार्य में अधोहस्ताक्षरी के समीक्षा के दौरान इस कार्य की प्रगति बेहद ही धीमा और असंतोष जनक पाया गया है। यह चिंता का विषय है। उससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। निर्वाचन कार्य की अनदेखी की जा रही है। उसे लेकर निर्देश दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं उ...