मेरठ, नवम्बर 18 -- सरधना/दौराला। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर कार्यक्रम को लेकर लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद भी बीएलओ कार्य में सुधार नहीं कर रहे हैं। कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ के खिलाफ सरधना और दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सरधना तहसील के लेखपाल गौरव राणा द्वारा दी तहरीर में बताया कि वह 44-सरधना विधानसभा के अंतर्गत भाग संख्या-160 पर सुपरवाइजर नियुक्त हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2003 एवं 2005 की मतदाता सूचियों का ऐप आधारित मैपिंग कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए बूथ संख्या-160 गांव मछरी प्राइमरी विद्यालय पर सहायक अध्यापिका कविता चौधरी को बीएलओ नियुक्त किया गया था। लेखपाल के अनुसार, बीएलओ कविता चौधरी शुरुआत से ही ड्यूटी से अनुपस्थित चल रही हैं और अब तक निर्वाचन संबंधी एसआईआर कार्य पूरी त...