चंदौली, नवम्बर 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर कार्य को लेकर जिला और तहसील प्रशासन लगातार मानीटरिंग कर रहा है। इसके बाद भी तकनीकी सहायक और पंचायत सहायकों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार को बीडीओ ने 9 तकनीकी सहायक और पंचायत सहायक,रोजगार सेवक और आगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ के इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मची है। सकलडीहा विधान सभा में तीन लाख 43 हजार 525 मतदाताओं के सापेक्ष दो लाख से अधिक एसआइ्रआर कार्य की फिडिंग हो चुका है। शेष फिडिंग को लेकर अधिकारी गांव से लेकर खेत तक फार्म भरवाने और कलेक्ट करने में जुटे है। जिसको लेकर सफाईकर्मी, रोजगार सेवक, टीए, पंचायत सहायक, शिक्षक, अमीन, आगनबाड़ी, बीएलओ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है। इसके बाद भी तकनीकी सहायक रामविलास राम, रामनिवास...