संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर जिलानिर्वाचन अधिकारी खुद हर रोज फिल्ड में निकल रहे हैं। बूथों पर पहुंचकर कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दे रहे हैं। उसी कड़ी में जनपद में एसआईआर में लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित भी किया जा रहा है। एक से दो दिन के भीतर कई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो सकती है। कार्रवाई की जद में बीएलओ के साथ ही परिषदीय शिक्षक भी आएंगे। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने खलीलाबाद तहसील के बूथों का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम जय प्रकाश भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विकास खंड खलीलाबाद के मतदान केंद्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज पर पहुंचकर बूथ संख्या 370 व 372 का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित...