चंदौली, दिसम्बर 2 -- चंदौली। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान में बीएलओ डोर टु डोर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर उसे भरवाते हुए प्राप्त कर आनलाइन फीड कराने में लगे हुए हैं। वर्तमान में चारों विस में कुल 1542 मतदेय स्थल है और 921 मतदान केंद्र हैं। जिले में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए चार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और 20 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अलावा 1542 बूथ लेवल अधिकारी और 179 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मलित करने का निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों को एसआईआर कार्य पूर्ण कराने के लिए लगा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...