एटा, नवम्बर 20 -- शासनादेश के अनुसार जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीडीओ को आदेशित किया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एसआईआर कार्य में बीएलओ का सहयोग करेंगे। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने बताया कि जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी/डीएम प्रेमरंजन सिंह के आदेशानुसार जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में चल रहे एसआईआर कार्य में बीएलओ के साथ अब ग्राम पंचायत अधिकारी भी सहयोग कराएंगे। उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्य में ग्राम पंचायत सचिवों को बीएलओ का सहयोग करने के लिए डीएम ने सख्त निर्देश दिए है, जिसके अनुपालन में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को सूचित किया जा रहा है कि वह बीएलओ के साथ एसआईआर कार्य में सहयोग करेंगे। एसआईआर कार्य के बीएलओ के सहयोग के प्रति प्रति लापरवाही बर...