बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। सरकार की ओर से चलाए जा रहे एसआईआर कार्य में बाधा डालने और मारपीट की घटना के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मौके पर लाठी और लोहे की रोड से हमला किया गया, जान से मारने की धमकी दी गई और गालियां दी गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली के बाजपुर गांव के रहने वाले आरिफ पुत्र इंतजार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नौ जनवरी को शाम वह अपने भाई के साले के साथ गांव स्थित कैफे पर काम कर रहा था। तभी गांव के रहने वाले चमन, जीशान, फैसल, निहाल, फैज, अमन और अरशद हाथ में लाठी और लोहे की रोड लेकर एकत्रित हुए और उस पर हमला किया। आरोप है कि उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लगातार प्रहार किया। आसपास के ग्रामीण लोग मौके पर...