संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के कार्यों में लापरवाही बरतने पर धनघटा तहसीलदार ने तीन लेखपाल विरेन्द्र यादव, सुनील गुप्ता और अजीत सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब निर्धारित दायित्वों के प्रति लेखपालों की लगातार उदासीनता और आदेशों की अवहेलना सामने आई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी लेखपालों को एसआईआर फार्म अपलोडिंग के लिए सुपरवाइजर नामित किया गया था। उन्हें अपने-अपने बूथ के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर फार्म अपलोड कराने के सख्त निर्देश दिए गए थे। लेकिन 20 नवंबर 2025 को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि संबंधित लेखपालों के आवंटित ब...