खगडि़या, जुलाई 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिला मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट में नामों के संशोधन, पुष्टि एवं अद्यतन मामले में बिहार में अव्वल स्थान पर है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की शात तक जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 12 लाख 16 हजार 202 मतदाताओं में से 11 लाख 34 हजार 396 मतदाताओं के बीच एम्युरेशन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जो कुल वोटरों का 93.27 है। वहीं वितरित फॉर्म में से अब तक 11 लाख 30 हजार 666 फार्म वोटरों से वापस लिए जा चुके हैं। अब तक 11,31,575 प्रपत्रों की ऑनलाइन अपलोडिंग की जा चुकी है। जो कुल वोटरों का 93.04 प्रतिशत की उपलब्धि है। इधर लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातर डीएम नवीन कुमार द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...