बलिया, नवम्बर 30 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बेल्थरारोड तहसील ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। निर्धारित समय से पूर्व उत्कृष्ट कार्य पूर्ण करने वाले 30 बीएलओ को रविवार को उपजिलाधिकारी शरद चौधरी और नायब तहसीलदार रौशन सिंह ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीएम ने बीएलओ की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। कहा कि आप एक टीम की तरह एक दूसरे का सहयोग करते रहिए ताकि आपका साथी भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। उपजिलाधिकारी चौधरी ने बताया कि बिल्थरारोड विधानसभा में कुल 3,69,721 मतदाताओं के सापेक्ष 2,30,930 का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। इस प्रकार क्षेत्र 63 फीसदी प्रगति के साथ जिले में चौथे स्थान पर बरकरार है। सम्मानित होने वाले बीए...