सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर। सदर तहसील क्षेत्र में एसआईआर का कार्य समय से पूर्व करने पर दो शिक्षकों को तहसीलदार अतुल सेन सिंह ने सम्मानित किया। विधानसभा-146 सीतापुर के दो बीएलओ खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय ओबरी मजरा रस्योरा की शिक्षा मित्र शायरा बेगम व प्राथमिक विद्यालय लालपुर शाहपुर के रोजगार सेवक सर्वेश कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को समय से पहले पूरा कर दिया। ऐसे में तहसीलदार अतुल सेन सिंह ने सम्मानित किया। इन दोनों बीएलओ ने अपना कार्य शतप्रतिशत तरीके से पूरा किया। इन दोनों के सुपरवाइजर लेखपाल विकास सिंह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...